दिल्ली-एनएसीआर में शुक्रवार की रात करीब 10 भयंकर धूल भरी आंधी देखने को मिली। जिससे तापमान में भी गिरावट आई। शुक्रवार शाम को भारी धूल भरी आंधी के कारण लोगों को सड़कों पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला है। मौसम में अचानक आए बदलाव के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांच करने की चेतावनी दी है।