Get App

Dwarka Expressway: दिल्ली-गुरुग्राम को पीएम मोदी की बड़ी सौगात! अब 1 घंटा नहीं, सिर्फ 20 मिनट में मानेसर से पहुंच जाएंगे राजधानी

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 144 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी देशभर में विभिन्न नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी

Akhileshअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 2:23 PM
Dwarka Expressway: दिल्ली-गुरुग्राम को पीएम मोदी की बड़ी सौगात! अब 1 घंटा नहीं, सिर्फ 20 मिनट में मानेसर से पहुंच जाएंगे राजधानी
Dwarka Expressway: अब 1 घंटा नहीं, सिर्फ 20 मिनट में मानेसर से दिल्ली पहुंच जाएंगे

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 मार्च) को गुरुग्राम (Gurugram) में आयोजित एक कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का भी उद्घाटन किया। इससे नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

एक बयान के अनुसार, आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा सेक्शन लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके अनुसार यह दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क भी प्रदान करेगा।

20 मिनट में मानेसर से पहुंचेंगे दिल्ली

द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचने में महज 20 मिनट लगेंगे। अभी तक मानेसर से दिल्ली पहुंचने में करीब 1 घंटा लगता है. लेकिन अब दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा और रोहिणी इलाके में भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें