Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 मार्च) को गुरुग्राम (Gurugram) में आयोजित एक कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का भी उद्घाटन किया। इससे नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।
