मिनिस्ट्री ऑफ सांख्यकी और कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय के मुताबिक बेस इफेक्ट और 9.2 फीसदी के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान के चलते वित्त वर्ष 2022 में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 10.7 फीसदी की डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। बता दें कि पिछले साल इस सेक्टर में 8.6 फीसदी का संकुचन देखने को मिला था। मिनिस्ट्री का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष में कोरोना वायरस के नए संक्रमण से जुड़ी चिंताओं के बीच जीडीपी ग्रोथ 9.2 फीसदी रह सकती है।