एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की ग्रोथ रेट अनुमान को घटा दिया है। ADB ने आज 20 सितंबर को इसे 6.4 फीसदी से घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया है। एडीबी का कहना है कि अनियमित मानसून के चलते कृषि उपज के प्रभावित होने की आशंका है। इसके अलावा, ADB ने कहा कि निर्यात में सुस्ती भी ग्रोथ रेट अनुमान घटाने की एक वजह है। अप्रैल के अपने अनुमान में एडीबी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहने की बात कही थी।