Chip Production: सरकार को देश में इलेक्ट्रॉनिक चिप और डिस्प्ले मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए पांच कंपनियों से 20.5 अरब डॉलर (1.53 लाख करोड़ रुपये) निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। एक सरकारी बयान में इस बात की जानकारी मिली है। वेदांता फॉक्सकॉन JV, IGSS वेंचर्स और ISMC ने सरकार को 13.6 अरब डॉलर निवेश से इलेक्ट्रॉनिक चिप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (electronic chip manufacturing in india) लगाने का प्रस्ताव रखा है।