Get App

GST collection: दिसंबर में 7.3% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार के खजाने में आए 1.77 लाख करोड़ रुपये

GST collection in December: सरकार की ओर से जारी GST कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में CGST 32836 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, SGST 40499 करोड़ रुपये रहा। वहीं, IGST 912331 करोड़ रुपये और CESS 12301 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 4:11 PM
GST collection: दिसंबर में 7.3% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, सरकार के खजाने में आए 1.77 लाख करोड़ रुपये
दिसंबर महीने में गुड्स एंड सर्विसेज (GST) कलेक्शन बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

GST collections: दिसंबर महीने में गुड्स एंड सर्विसेज (GST) कलेक्शन बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह लगातार दसवां महीना है, जब GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार ने आज 1 जनवरी 2025 को ये आंकड़े जारी किए हैं। इसके पहले दिसंबर 2023 में GST कलेक्शन से सरकार के खजाने में 1.65 लाख करोड़ रुपये आए थे। हालांकि, अप्रैल में हासिल किए गए ₹2.1 लाख करोड़ के आंकड़े से यह कम है। इसके अलावा, ग्रोथ की रफ्तार पिछले तीन महीनों में सबसे धीमी रही।

GST collections के आंकड़े

सरकार की ओर से जारी GST कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में CGST 32836 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा, SGST 40499 करोड़ रुपये रहा। वहीं, IGST 912331 करोड़ रुपये और CESS 12301 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

दिसंबर तिमाही में जीएसटी कलेक्शन पिछली तिमाही से बेहतर रहा है। अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में जीएसटी कलेक्शन औसतन 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.77 लाख करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 8.3 फीसदी अधिक रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें