वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर दोहराया है कि नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत आने वाले साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सीतारमण ने झारखंड की राजधानी रांची में एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, 'लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में पांचवें से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। इसके लिए हमें झारखंड के योगदान की जरूरत होगी। मैं कहना चाहूंगी कि देश हित और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए वोट करें। हम झारखंड में जंगल राज नहीं चाहते।'