Get App

Navi Mumbai Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 2 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

PM Modi In Mumbai: प्रधानमंत्री मोदी 8 और 9 अक्टूबर को मुंबई में रहेंगे। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इस क्रम में बुधवार को सबसे पहले उन्होंने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके अलावा, कई नई परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:38 PM
Navi Mumbai Airport: पीएम मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 2 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
PM Modi In Mumbai: पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2B को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 अक्टूबर) को 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया। कुल 1,160 हेक्टेयर में फैला यह नया एयरपोर्ट भारत की एविएशन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के बोझ को कम करेगा।

औपचारिक उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्मित सुविधाओं का अवलोकन किया। यह भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है। यह मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

पीएम मोदी ने आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B का भी उद्घाटन किया। इसका निर्माण 12,200 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। उन्होंने 37,270 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित की जो शहरी परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

पीएम मोदी ने मुंबई वन ऐप को भी शुरू किया, जो यात्रियों को कई सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटर के लिए मोबाइल टिकटिंग सहित कई लाभ प्रदान करता है। उन्होंने महाराष्ट्र में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और इनोवेशन विभाग की अल्पकालिक रोजगार दक्षता कार्यक्रम (स्टेप) पहल का भी उद्घाटन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें