Union Budget पारित होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इसी बीच सरकार ने यह घोषणा की है कि बजट 2023 के बाद ही सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सरकार ने यह फैसला इसलिए किया है कि क्योंकि सभी तरह के आंकड़ों को एक साथ ही जारी किया जा सके।