Get App

सरकार ने कहा, बजट के बाद जारी किए जाएंगे GDP के आंकड़े

Union Budget पारित होने के बाद सरकार GDP के आंकड़ों को जारी करेगी। बता दें कि पहले ये आंकड़े जनवरी में ही जारी किए जाते थे लेकिन इस बार सरकार द्वारा जीडीपी के आंकड़ों को फरवरी के अंत में जारी करने का फैसला किया गया है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 10:23 PM
सरकार ने कहा, बजट के बाद जारी किए जाएंगे GDP के आंकड़े
Union Budget पारित होने के बाद सरकार GDP के आंकड़ों को जारी करेगी

Union Budget पारित होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इसी बीच सरकार ने यह घोषणा की है कि बजट 2023 के बाद ही सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सरकार ने यह फैसला इसलिए किया है कि क्योंकि सभी तरह के आंकड़ों को एक साथ ही जारी किया जा सके।

फरवरी के आखिरी में जारी होंगे आंकड़े

नए कैलैंडर के अनुसार स्टैटिक्स और प्रोग्राम मिनिस्ट्री इन आंकड़ों को जनवरी में जारी करने के बजाय अब फरवरी के अंत में जारी करेगी। इन आंकड़ों में राष्ट्रीय आय, बजत और पूंजी निर्माण के साथ खपत और खर्च के अनुमान शामिल किए जाएंगे। इससे पहले, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट की घोषणा की तारीख को भी बदलकर 1 फरवरी कर दिया था, जो आमतौर पर पिछले कार्यकालों में फरवरी के अंतिम दिनों में किया जाता था। सरकार के मुताबिक, यह बदलाव भी बजट 2023-24 से पहले किसी भ्रम की स्थिति से बचने के लिए लाया गया है। ईकोनॉमिक्स टाइम्स ने एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है कि, 31 जनवरी की रिलीज डेट बदल दी गई है क्योंकि यह बजट से ठीक दो दिन पहले आई है और इन नंबरों को इसमें शामिल नहीं किया जा सकता है।

इस साल दुनिया भर में मंदी की आशंका, लेकिन भारत को हो सकता है लाभ: WEF सर्वे

इस दर से आगे बढ़ रही भारत की जीडीपी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें