एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इकोनॉमिक ग्रोथ साल 2024 में मजबूत बनी रहेगी। इस दौरान भारत समेत कई उभरते मार्केट्स में ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) में करीब पांच फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। फिच रेटिंग्स ने आज बुधवार को यह अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी ने 'APAC क्रॉस-सेक्टर आउटलुक 2024' नाम की अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत और इंडोनेशिया समेत समग्र एशिया-प्रशांत (APAC) के उभरते बाजारों में बैंकिंग सेक्टर के लिए आउटलुक साल 2024 में सुधार की तरफ बढ़ रहा है।