Get App

GST का सामने आया डेटा, पिछले महीने की तुलना में फरवरी में दिखी गिरावट, YoY में इजाफा

GST Collections: जनवरी के मुकाबले फरवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है फरवरी महीने में यह घटकर 1.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 5:22 PM
GST का सामने आया डेटा, पिछले महीने की तुलना में फरवरी में दिखी गिरावट, YoY में इजाफा
जीएसटी कलेक्शन का फरवरी महीने का डेटा सामने आ गया है।

GST February Collections: फरवरी महीने का जीएसटी का डेटा (GST Data) सामने आ गया है। जनवरी 2024 के मुकाबले फरवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। जनवरी 2024 में जहां जीएसटी कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ रुपये था, वहीं फरवरी महीने में यह घटकर 1.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि सालाना आधार पर जीएसटी के क्लेक्शन में सुधार हुआ है और इसमें इजाफा देखने को मिला है। सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 12.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

इतना है आंकड़ा

जनवरी 2024 में किए गए लेनदेन के लिए ग्रॉस वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन फरवरी में सालाना आधार पर 12.5% बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे वित्त वर्ष 2024 के लिए औसत मासिक सकल संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में एकत्र किए गए 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर कलेक्शन 1,68,337 करोड़ रुपये रहा, जबकि फरवरी 2023 में कलेक्शन 149,577 करोड़ रुपये था।

इजाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें