IIP Data: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) की ग्रोथ सितंबर 2022 में 3.1% रही है। स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन (MoSPI) ने शुक्रवार को IIP के डेटा जारी किए हैं। अगस्त में IIP की ग्रोथ एक साल पहले के मुकाबले -0.8% थी। वहीं इस साल जुलाई में IIP की ग्रोथ 2.2% रही। सितंबर में सबसे अच्छी ग्रोथ माइनिंग (mining), मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर (Electricity ) में देखने को मिली है। इस दौरान माइनिंग की ग्रोथ 4.6%, मैन्युफैक्चरिंग की ग्रोथ 1.8% और इलेक्ट्रिसिटी की ग्रोथ 11.6% रही है।