Get App

India GDP : मार्च तिमाही में 6.1% रही जीडीपी ग्रोथ, RBI के अनुमान के मुकाबले तेजी से बढ़ी इकोनॉमी

NSO के मुताबिक मार्च तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 6.1 फीसदी की दर से बढ़ी है। इसके पहले दिसंबर तिमाही में भारत की विकास दर 4.4 फीसदी रही थी। चौथी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में अनुमान से बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है। RBI ने इससे पहले तिमाही के दौरान 5.1 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया था

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 31, 2023 पर 6:51 PM
India GDP : मार्च तिमाही में 6.1% रही जीडीपी ग्रोथ, RBI के अनुमान के मुकाबले तेजी से बढ़ी इकोनॉमी
वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

India GDP : सरकार ने GDP की ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए। मार्च तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 6.1 फीसदी रही। यह Reserve Bank of India और एनालिस्ट्स की उम्मीद से ज्यादा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 31 की शाम जीडीपी के आकड़े जारी किए। स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री ने अपने पहले प्रोविजनल अनुमान में फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान जीडीपी की ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। यह 7 फीसदी के दूसरे एडवान्स एस्टिमेट के मुकाबले 0.20 फीसदी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 13.1 फीसदी, दूसरी तिमाही में 6.2 फीसदी और तीसरी तिमाही में 4.5 फीसदी थी।

एनालिस्ट्स ने जीडीपी ग्रोथ 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था

पिछले हफ्ते मनीकंट्रोल के पोल में एनालिस्ट्स ने मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। दूसरे अनुमानों में भी मार्च तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 5.1 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई थी। अनुमान से बेहतर जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े से RBI और सरकार को राहत मिलेगी। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल में कहा था कि अगर 2022-23 के दौरान जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी से ज्यादा रहती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।

एग्रीकल्चर सेक्टर में शानदार ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें