India GDP : सरकार ने GDP की ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए। मार्च तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 6.1 फीसदी रही। यह Reserve Bank of India और एनालिस्ट्स की उम्मीद से ज्यादा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 31 की शाम जीडीपी के आकड़े जारी किए। स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री ने अपने पहले प्रोविजनल अनुमान में फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान जीडीपी की ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। यह 7 फीसदी के दूसरे एडवान्स एस्टिमेट के मुकाबले 0.20 फीसदी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 13.1 फीसदी, दूसरी तिमाही में 6.2 फीसदी और तीसरी तिमाही में 4.5 फीसदी थी।