ब्रिटेन भारत से एक पायदान पिछड़कर अब दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी रह गया है। यह लंदन स्थिति सरकार के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले से ही जीवन-यापन की लागत बढ़ने के चलते परेशान चल रही है। दूसरी तरफ कभी इंग्लैंड का उपनिवेश रहा भारत 2021 के आखिरी तीन महीनों में उसको पछड़ाकर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। यह गणना यूएस डॉलर के आधार पर की गई है।