India Q2 GDP : मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 7.6 फीसदी रही, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 6.2 फीसदी से कहीं अधिक है। ज्यादातर एनालिस्ट्स उम्मीद कर रहे थे कि दूसरी तिमाही में GDP की वृद्धि दर का आंकड़ा 6.8 फीसदी के आसपास रहेगा। हालांकि, यह आंकड़ा FY24 की पहली तिमाही में 7.8 फीसदी के जीडीपी ग्रोथ रेट से कम है।