Get App

Retail Inflation: जून में भी 7% के करीब रह सकती है देश की खुदरा महंगाई दर, जानिए डिटेल

Retail Inflation: यह लगातार छठा महीना होगा, जब देश की खुदरा महंगाई दर आरबीआई की 6% की टॉलरेंस लिमिट से अधिक रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2022 पर 5:01 PM
Retail Inflation: जून में भी 7% के करीब रह सकती है देश की खुदरा महंगाई दर, जानिए डिटेल
सरकार मंगलवार 12 जुलाई को महंगाई दर के आधिकारिक आंकड़े जारी करेगी

देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) जून में पिछले महीने की तरह ही 7 फीसदी से थोड़ी अधिक रह सकती है। हालांकि यह अभी आरबीआई (RBI) की अधिकतम टॉलरेंस लिमिट (6 फीसदी) से थोड़ी अधिक होगी। यह लगातार छठा महीना होगा, जब देश की खुदरा महंगाई दर आरबीआई की टॉलरेंस लिमिट से अधिक रहेगी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक पोल के मुताबिक सर्विस और फूड की लागत में हुई बढ़ोतरी का फ्यूल और कूकिंग ऑयल की कीमतों में आई गिरावट भरपाई हो गया है। रॉयटर्स ने 4 से 8 जुलाई के बीच 42 अर्थशास्त्रियों के बीच एक पोल कराया, जिसमें उन्होंने जून में भारत के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर के 7.03 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले महीने मई में 7.04% थी।

वहीं मनीकंट्रोल के कराए एक पोल में जून में भारत की खुदरा महंगाई दर 7% रहने का अनुमान जताया गया। मनीकंट्रोल ने यह पोल 17 अर्थशास्त्रियों के बीच कराया था। बता दें कि भारत सरकार की तरफ से सांख्यिकी मंत्रालय मंगलवार 12 जुलाई को शाम 5:30 बजे महंगाई दर के आधिकारिक आंकड़े जारी करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें