देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) जून में पिछले महीने की तरह ही 7 फीसदी से थोड़ी अधिक रह सकती है। हालांकि यह अभी आरबीआई (RBI) की अधिकतम टॉलरेंस लिमिट (6 फीसदी) से थोड़ी अधिक होगी। यह लगातार छठा महीना होगा, जब देश की खुदरा महंगाई दर आरबीआई की टॉलरेंस लिमिट से अधिक रहेगी।