रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिसर्च ब्रांच Moody’s Analytics ने चेतावनी दी है कि एशिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में एक दशक लंबा कम महंगाई दर का दौर अब खत्म होने वाला है। मूडीज ने कहा है कि हमें इसके असर को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि एशिया के उभरते बाजारों में महंगाई में धीरे-धीरे बढ़त की शुरुआत होगी और फिर यह गंभीर रुख लेती नजर आएगी। इस बढ़ती महंगाई का असर एशिया के सभी उभरते बाजारों में देखने को मिलेगा। हालांकि इससे कोई बहुत बड़ी उथल-पुथल नहीं होगी।