LPG Cylinder Price: बजट वाले दिन गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में तगड़ी कटौती कर दी है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये घटा दिए हैं। इस कटौती के साथ ही अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1907 रुपये का हो गया है।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,960 रुपये होगी। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2,086 रुपये मिलेगा। जबकि चेन्नई में 19 किलो का गैस सिलेंडर 2,143 रुपये में मिलेगा।
दिसंबर 2019 में दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं नवंबर 2019 में प्रति सिलेंडर 266 रुपये का तगड़ा इजाफा किया गया था। हालांकि 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर (domestic LPG cylinder), 5 किलो, 10 किलो कंपोजिट या 5 किलो कंपोजिट (10 kg composite or 5 kg composite) सिलेंडर के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है। बता दें कि नए साल की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की थी, लेकिन सिलेंडर की कीमत करीब 2,000 रुपये थी।
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। इसी तरह कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 915.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए की गयी है। केंद्र ने कीमतों में राहत जारी रखी है, वो भी तब जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम आसमान छू रही हैं।
दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा का जाती है। इसके बाद नये रेट जारी होते हैं। हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी किए जाते हैं। समीक्षा के बाद संभावना रहती है कि सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे। ऐसा भी होता है कि कीमतों में कोई बदलाव न किया जाए।