Manufacturing PMI : 1 मार्च को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में भारत की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में विस्तार जारी रहा। फरवरी में इस सेक्टर के लिए एचएसबीसी परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) 56.9 पर आ गया। 56.9 के स्तर पर, फरवरी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 22 फरवरी को जारी 56.7 के फ्लैश अनुमान से ऊपर और पांच महीनों हाइएस्ट लेवल पर है। फरवरी में भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई लगातार 32वें महीने 50 के अहम स्तर से भी ऊपर है।