Get App

MARCH WPI DATA: थोक महंगाई के मोर्चे पर भी लगा झटका, मार्च में WPI 13.11% से बढ़कर 14.55% पर आई

महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर आ गई है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2022 पर 12:31 PM
MARCH WPI DATA: थोक महंगाई के  मोर्चे पर भी लगा झटका, मार्च में WPI 13.11% से बढ़कर 14.55%  पर आई
महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर आ गई है।

खुदरा महंगाई के बाद मार्च महीने में सरकार को थोक महंगाई के मोर्चे पर भी झटका लगा है। मार्च महीने में थोक महंगाई फरवरी महीने की 13.11 फीसदी से बढ़कर 14.55 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि थोक महंगाई दर अनुमान से भी ज्यादा रही है। CNBC-TV18 के पोल में इसके 13.30 फीसदी पर ही रहने का अनुमान किया गया था।

महीने दर महीने आधार पर मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47 फीसदी से बढ़कर 8.71 फीसदी पर आ गई है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर फरवरी के 13.39 फीसदी से बढ़कर 15.54 फीसदी पर आ गई है। जबकि ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर फरवरी के 31.50 फीसदी से बढ़कर 34.52 फीसदी पर आ गई है।

कंसोलिडेशन के दौर में बाजार, इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, अगले 3-4 हफ्ते में चमका सकते हैं किस्मत

मार्च महीने में बनी बनाई वस्तुओं (मैन्यूफैक्चरर्ड प्रोडक्ट्स) की थोक महंगाई दर फरवरी के 9.84 फीसदी से बढ़कर 10.71 फीसदी पर आ गई है। वहीं आलू की थोक महंगाई दर फरवरी के 14.78 फीसदी से बढ़कर 24.62 फीसदी पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें