MAY WPI DATA: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड विभाग ने बुधवार को कहा है कि अप्रैल में 0.92 फीसदी के गिरावट के मुकाबले भारत की थोक महंगाई मई में सालाना आधार पर 3.48 फीसदी गिरी है। हालांकि माह-दर-माह आधार पर मई में थोक महंगाई में 0.86 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज आए आंकड़ों के मुताबित मई में महंगाई दर -3.48 फीसदी पर रही है। हालांकि इसके -2.50 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। गौरतलब है कि मई में थोक महंगाई अप्रैल के -0.92 फीसदी से घटकर -3.48 फीसदी पर आई है।