ग्लोबल रिस्क के बावजूद इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ तेज रह सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह उम्मीद जताई है। उसने 27 मई को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट (annual report) में यह बात कही है। केंद्रीय बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है "कई वैश्विक जोखिम के बावजूद इकोनॉमी में तेज और व्यापक रिकवरी आ रही है।"
