Get App

RBI: क्या दास की अंतिम MPC बैठक में भी बरकरार रहेगा रेपो रेट? मनीकंट्रोल के सर्वे में सामने आए ये नतीजे

RBI MPC: मनीकंट्रोल द्वारा 17 अर्थशास्त्रियों, बैंकरों और फंड मैनेजरों के बीच कराए गए सर्वे से पता चला है कि उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण केंद्रीय बैंक द्वारा 11वीं बार पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है। दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 11:00 PM
RBI: क्या दास की अंतिम MPC बैठक में भी बरकरार रहेगा रेपो रेट? मनीकंट्रोल के सर्वे में सामने आए ये नतीजे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के नतीजे 6 दिसंबर को आने वाले हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के नतीजे 6 दिसंबर को आने वाले हैं। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में कार्यकाल समाप्त होने से पहले यह MPC की अंतिम बैठक होगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिसंबर में होने वाली इस बैठक में पॉलिसी रेट को बरकरार रखा जा सकता है। वहीं, कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में कटौती की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि दास का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने वाला है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए भी RBI के गवर्नर के रूप में मौका मिल सकता है।

मनीकंट्रोल के सर्वे में आए ये नतीजे

मनीकंट्रोल द्वारा 17 अर्थशास्त्रियों, बैंकरों और फंड मैनेजरों के बीच कराए गए सर्वे से पता चला है कि उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण केंद्रीय बैंक द्वारा 11वीं बार पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही, मैन्युफैक्चरिंग और कंजप्शन सेक्टर्स में कमजोरी के कारण दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आ गई।

4 दिसंबर से शुरू हुई MPC की द्विमासिक बैठक कल 6 दिसंबर को खत्म होने वाली है। अधिकांश एक्सपर्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक द्वारा अपने 'न्यूट्रल' रुख को बदलने की संभावना नहीं है। हालांकि, एक एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई कि बैंक 'अकोमोडेटिव' रुख अपना सकता है। इसके अलावा, नोमुरा ने एक रिपोर्ट में कहा कि उसे उम्मीद है कि दिसंबर में RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा, साथ ही CRR में 50 बीपीएस की कटौती करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें