भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के नतीजे 6 दिसंबर को आने वाले हैं। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में कार्यकाल समाप्त होने से पहले यह MPC की अंतिम बैठक होगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिसंबर में होने वाली इस बैठक में पॉलिसी रेट को बरकरार रखा जा सकता है। वहीं, कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में कटौती की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि दास का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने वाला है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें तीसरे कार्यकाल के लिए भी RBI के गवर्नर के रूप में मौका मिल सकता है।