Get App

RBI इस हफ्ते एक बार फिर बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट, एक्सपर्ट्स क्यों इसे अंतिम वृद्धि मान रहे हैं?

RBI ने पिछले साल मई में इंटरेस्ट रेट बढ़ाना शुरू किया था। वह तब से रेपो रेट 2.5 फीसदी बढ़ा चुका है। इससे रेपो रेट बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया है। कोरोना की महामारी के दौरान यह 4 फीसदी था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 2:48 PM
RBI इस हफ्ते एक बार फिर बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट, एक्सपर्ट्स क्यों इसे अंतिम वृद्धि मान रहे हैं?
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 से 6 अप्रैल तक होगी। इसके नतीजें 6 अप्रैल को आएंगे।

RBI इस हफ्ते के आखिर में इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है, जो इस साइकिल की अंतिम वृद्धि होगी। साथ ही केंद्रीय बैंक इस साल के आखिर में मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी के लिए जमीन तैयार करना शुरू कर देगा। इकोनॉमिस्ट्स ने यह अनुमान जताया है। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 से 6 अप्रैल तक होगी। इसके नतीजें 6 अप्रैल को आएंगे। यह नए फाइनेंशियर ईयर में MPC की पहली बैठक होगी। MPC ने अपनी पिछली बैठक में रेपो रेट बढ़ाया थ। RBI पिछले साल मई से रेपो रेट लगातार बढ़ा रहा है। इससे रेपो रेट बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया है। वह मंहगाई को काबू में करने के लिए लगातार इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहा है। अमेरिका सहित दुनिया के कई देश महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए लगातार इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा रहे हैं।

Inflation अब भी टारगेट से ज्यादा

Capitol Economics के डिप्टी चीफ इमर्जिंग मार्केट्स इकोनॉमिस्ट शिलन शाह ने कहा, "ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम का संकट अब खत्म होता दिख रहा है। हालांकि, इनफ्लेशन अब भी RBI की 2-6 फीसदी टारगेट रेंज से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में हमारा मानना है कि MPC 6 अप्रैल को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट्स की वृद्धि का ऐलान कर सकता है।" उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में इंटरेस्ट रेट में कमी के लिए RBI जमीन तैयार करने का काम शुरू कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें