RBI इस हफ्ते के आखिर में इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है, जो इस साइकिल की अंतिम वृद्धि होगी। साथ ही केंद्रीय बैंक इस साल के आखिर में मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी के लिए जमीन तैयार करना शुरू कर देगा। इकोनॉमिस्ट्स ने यह अनुमान जताया है। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 से 6 अप्रैल तक होगी। इसके नतीजें 6 अप्रैल को आएंगे। यह नए फाइनेंशियर ईयर में MPC की पहली बैठक होगी। MPC ने अपनी पिछली बैठक में रेपो रेट बढ़ाया थ। RBI पिछले साल मई से रेपो रेट लगातार बढ़ा रहा है। इससे रेपो रेट बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया है। वह मंहगाई को काबू में करने के लिए लगातार इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहा है। अमेरिका सहित दुनिया के कई देश महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए लगातार इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा रहे हैं।