Retail inflation : खुदरा महंगाई दर सितंबर में घटकर 5.2 फीसदी पर आ गई है। पिछले तीन महीनों में यह सबसे कम महंगाई दर है। सरकार ने 12 अक्टूबर को महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं। सब्जियों की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई दर में नरमी आई है। इससे पहले अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी था। ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) की तरफ से आज गुरुवार को जारी किए गए हैं। इस तरह खुदरा मुद्रास्फीति जून, 2023 के बाद सितंबर में सबसे कम रही है। जून में यह 4.87 प्रतिशत रही थी।
