Get App

S&P ने भारत के रेटिंग आउटलुक में किया बदलाव, अगले दो साल के लिए कही ये बात

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने भारत के रेटिंग आउटलुक को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ कर दिया है साथ ही मजबूत वृद्धि और सरकारी व्यय की बेहतर गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 5:21 PM
S&P ने भारत के रेटिंग आउटलुक में किया बदलाव, अगले दो साल के लिए कही ये बात
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने भारत के रेटिंग परिदृश्य को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘सकारात्मक’ कर दिया है।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने भारत के साख (रेटिंग) आउटलुक को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ कर दिया है। साथ ही मजबूत वृद्धि और सरकारी व्यय की बेहतर गुणवत्ता के आधार पर रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर बरकरार रखा गया है।

रेटिंग

एसएंडपी ने कहा कि यदि भारत सतर्क राजकोषीय और मौद्रिक नीति अपनाता है जिससे सरकार के बढ़े हुए कर्ज और ब्याज के बोझ में कमी आती है और आर्थिक जुझारू क्षमता बढ़ती है तो वह अगले दो साल में भारत की रेटिंग को बढ़ा सकती है।

आर्थिक सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें