दुनिया में मंदी आने की आशंका बढ़ रही है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक ने भी इस बारे में आगाह किया है। इस बीच, देश के सबसे बड़े बैंक SBI के चेयरमैन दिनेश खारा (SBI Chairman Dinesh Khara) ने कहा है कि वैश्विक मंदी का असर इंडिया पर उतना नहीं पड़ेगा, जितना दूसरे देशों पर पड़ेगा।