Trade deficit : वाणिज्य मंत्रालय ने 15 मार्च को बताया है कि भारत का व्यापारिक व्यापार घाटा जनवरी 2024 के 17.49 बिलियन डॉलर से बढ़कर फरवरी 2024 में 18.71 बिलियन डॉलर पर रहा है। फरवरी 2023 में व्यापार घाटा 16.57 बिलियन डॉलर रहा था। हालांकि फरवरी में व्यापार घाटा बढ़ा है। लेकिन देश से होने वाला निर्यात एक साल के पहले की अवधि की तुलना में 11.9 फीसदी बढ़कर 41.40 अरब डॉलर पर रहा है। वहीं, इस अवधि में आयात 12.2 फीसदी बढ़कर 60.11 अरब डॉलर हो गया है।