Cabinet ने IREDA में 1,500 करोड़ रुपये लगाने को दी मंजूरी, यहां देखिए दूसरे अहम फैसले

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कैबिनेट के कई अहम फैसलों की जानकारी दी

अपडेटेड Jan 19, 2022 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी

केंद्रीय कैबिनेट ने इंडियन रिन्युएबिल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) में 1,500 करोड़ रुपये लगाने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

ठाकुर ने कहा, “इससे आईआरईडीए रिन्युएबिल एनर्जी सेक्टर के लिए 12,000 करोड़ रुपये का लोन देने में सक्षम हो जाएगी।” कैबिनेट के इस फैसले से आईआरईडीए को 3,500 से 4,000 मेगावाट रिन्युएबिल एनर्जी कैपेसिटी तैयार करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, कैबिनेट ने उल्लिखित लोन खातों में बॉरोअर्स को छह महीने के लिए कम्पाउंड इंटरेस्ट और सिंपल इंटरेस्ट के बीच के अंतर का एक्स-ग्रेशिया पेमेंट देने की योजना को मंजूरी दे दी है।


"ब्याज पर ब्याज मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, SBI के करीब 1,000 करोड़ रुपये के क्लेम को मंजूरी"

नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारीज का कार्यकाल बढ़ाया

इसके अलावा नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारीज के कार्यकाल को 31 मार्च से आगे तीन साल तक बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी गई है। संसद के एक एक्ट के द्वारा 12 अगस्त, 1994 को एक संवैधानिक संस्था के रूप में नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारीज (एनसीएसके) की स्थापना तीन साल की अवधि के लिए की गई थी। कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, एक्ट की वैलिडिटी संसद द्वारा पारित संशोधन बिलों के द्वारा दो बार बढ़ाई गई थी।

सेबी ने लॉन्च किया ‘Saa ₹thi’ मोबाइल ऐप, इन्वेस्टरों को करेगा एजुकेट, जानिए दूसरी अहम बातें

2004 से नॉन-स्टैच्युरी बॉडी के रूप में काम कर रहा कमीशन

2004 में नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारीज एक्ट के लैप्स होने के कारण, तब से कमीशन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की नॉन-स्टैच्युरी बॉडी के रूप में काम कर रहा है। सरकार के रिजॉल्युशंस के जरिए कमीशन का कार्यकाल समय-समय पर बढ़ाया जा रहा था।

इस संस्था के कार्यों में सरकार को सफाई कर्मचारियों की स्थिति, सुविधाओं और अवसरों में असमानता को दूर करने के लिए सिफारिशें भेजना शामिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।