पिछले महीने सितंबर में थोक महंगाई बढ़ने की दर (-) 0.26 फीसदी रही। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने आज इसके आंकड़े जारी किए हैं। यह लगातार छठा महीना रहा जब थोक महंगाई दर निगेटिव जोन में रही। पिछले साल सितंबर 2022 में यह 10.55 फीसदी पर था और अगस्त 2023 में यह (-) 0.52 फीसदी पर था। पिछले महीने यह पॉजिटिव जोन की तरफ बढ़ा लेकिन अभी भी यह निगेटिव जोन में है। (-) 0.26 फीसदी का होलसेल इनफ्लेशन (Wholesale Inflation) अर्थशास्त्रियों के अनुमान से बहुत कम है। इकनॉमिस्ट्स का अनुमान था कि थोक महंगाई बढ़ने की दर पिछले महीने 0.7 फीसदी होगी।
