Get App

RBI MPC Meeting: ज्यादा EMI चुकाने के लिए हो जाएं तैयार, RBI बुधवार को बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट

RBI Interest Rate: RBI की Monetary Policy Committee (MPC) की बैठक सोमवार (6 जून) को शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली यह बैठक 8 जून यानी बुधवार को खत्म होगी। इस बैठक में इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 10:18 AM
RBI MPC Meeting: ज्यादा EMI चुकाने के लिए हो जाएं तैयार, RBI बुधवार को बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट
इंडिया में रिटेल इनफ्लेशन 8 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर है। अप्रैल में यह बढ़कर 7.79 फीसदी पर पहुंच गया। मार्च में यह 6.95 फीसदी था।

RBI MPC Meeting: आपकी EMI बढ़ने के आसार हैं। RBI बुधवार को इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का ऐलान कर सकता है। इसका सीधा असर आपकी ईएमआई पर पड़ेगा। RBI की Monetary Policy Committee (MPC) की बैठक सोमवार (6 जून) को शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली यह बैठक 8 जून यानी बुधवार को खत्म होगी। इस बैठक में इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला हो सकता है।

RBI के सामने अभी सबसे बड़ा चैलेंज तेजी से बढ़ता इनफ्लेशन है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे कंट्रोल में करने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार दूसरे महीने इंटरेस्ट रेट (Repo Rate) बढ़ा सकता है। आरबीआई गवर्नर जून की एमपीसी की बैठक में रेपो रेट बढ़ने का संकेत पहले ही दे चुके हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट 0.35 फीसदी बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें : Business Idea: फूलों के बिजनेस से करें बंपर कमाई, जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू

मई में RBI ने रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ाया था। उसने अचानक बुलाई गई MPC की बैठक में यह फैसला लिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ महीनों में रेपो रेट में वृद्धि का सिलसिला जारी रह सकता है। अमेरिका में भी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट को कई बार बढ़ाने का ऐलान कर चुका है। अमेरिका में भी इनफ्लेशन बढ़कर 40 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें