प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर 3.44 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों का कहना है कि यह जुर्माना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत बीबीसी इंडिया के खिलाफ एज्युडिकेशन ऑर्डर जारी करते हुए उसके 3 डायरेक्टर्स में से हर एक पर 1.14 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है।