JEE और NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही है फ्री में कोचिंग की सुविधा, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ

JEE-NEET Free Coaching: अगर आप भी JEE और NEET की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए दो साल तक फ्री कोचिंग मिलेगी। इसके साथ ही हर महिने एक हजार रुपये की छात्रवृति भी दी जाएगी। आप इस योजना का लाभ ऐसे उठा सकते हैं

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
इस स्कीम के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य के 9 प्रमंडल में 50 छात्र और 50 छात्राओं का चयन किया जाएगा।

Bihar Free Coaching: अगर आपका भी सपना डॉक्टर या इंजीनियर बन कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने का हो तो बिहार सरकार आपके इस सपने को पूरा करने में आपकी सहायता कर सकती है। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से JEE और NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए कमाल की स्कीम शुरू की है, जिसमें फ्री में विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ ही हर महिने 1000 रुपए की छात्रवृति भी दी जाएगी।

इस स्कीम की मदद से फ्री में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिसका पालन करना जरूरी है। इसके बाद ही छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन हो पाएगा। इस स्कीम के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य के 9 प्रमंडल में 50 छात्र और 50 छात्राओं का चयन किया जाएगा।

विद्यार्थियों को मिलेंगे दो साल तक मुफ्त कोचिंग की सुविधा


अगर इस योजना में किसी भी छात्र या छात्रा का चयन होता है तो पूरे दो सालों तक चयनित विद्यार्थी को मुफ्त कोंचिग की सुविधा दी जाएगी। खास बता ये है कि इस सुविधा का लाभ ऐसे विद्यार्थियों को मिलेंगे जो 2025 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले हैं और आगे मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं। इस योजना के तहत गैर आवासीय कोचिंग संस्थान में 2 वर्ष तक मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी और साथ ही एक हजार प्रतिमाह पढ़ाई में आने वाले खर्च के लिए भी दी जाएगी। इसको लेकर  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अलग-्अलग जिलों के डीईओ को पत्र भी भेजा है।

इस स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन

इस स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक 10वीं के विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट https://coaching.bihar-boardonline.com पर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस स्कीम में आवेदन के लिए आधार कार्ड और फोटो अनिवार्य होंगे।

इन विद्यालयों में चयन के बाद होगी पढ़ाई

इस स्कीम के तहत चयन के बाद राज्य के 9 जिलों में चयनित उम्मीदवारों की पढ़ाई होगी। इन 9 विद्यालयों के नाम नीचे दिए जा रहे हैं।

पटना- राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय

मुजफ्फरपुर- बीबी कालेजिएट मोतीझील

छपरा- विश्वेश्वरी सेमिनरी उच्च माद्यमिक विद्यालय

दरभंगा- जिला स्कूल लहरियासराय

सहरसा- जिला स्कूल समाहरणायल रोड

पूर्णिया- जिला स्कूल, भट्ट बाजार

भागलपुर- जगलाल उच्च विद्यालय

मुंगरे- जिला स्कूल छोटी केलावाड़ी

गया- हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल

ये भी पढे़ें: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 2.86 गुना हो सकता है फिटमैंट फैक्टर, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 15, 2024 5:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।