Bihar Sakshamta Pariksha Result: बिहार बोर्ड ने शनिवार को दूसरे चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 80713 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें से 65716 शिक्षक सफल हुए। कक्षा 1 से 5 के लिए 81.45 फीसदी, कक्षा 6 से 8 के लिए 81.41 फीसदी, कक्षा 9 से 10 के लिए 84.20 फीसदी और कक्षा 11 से 12 के लिए 71.4 फीसदी शिक्षक पास हुए है। कुल पास शिक्षकों का प्रतिशत 81.42 फीसदी रहा।