Bihar School Closing: देश के कई हिस्सों में ठंड कहर बरपा रही है। सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए यूपी-बिहार के कई इलाकों में स्कूलों में छुट्टी की गई। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बांका जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं। बढ़ती सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। अब नए आदेश के तहत बांका जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बांका के डीएम अंशुल कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत जिले के प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान समेत सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यह आदेश लागू होगा और क्लास 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां 17 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगी।
जारी रहेंगी 8वीं से ऊपर की कक्षाएं
डीएम की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के बीच संचालित की जा सकती हैं। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा के लिए रखी जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। नया आदेश 16 जनवरी से लागू होगा और 17 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
लखीसराय जिले में 18 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद
इसके अलावा बिहार के लखीसराय जिले में भी भीषण ठंड को देखते हुए प्रीस्कूल से लेकर कक्षा 8 तक की छुट्टियां 18 जनवरी तक कर दी गई हैं। आदेश जिले के डीएम मिथिलेश मिश्रा ने जारी किया है। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक संचालित करने का आदेश है।