Get App

मेडिकल की बढ़ेंगी 10 हजार सीटें और AI एजुकेशन पर जोर, बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए हुआ ये ऐलान

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को संसद में देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने हर सेक्टर के लोगों को कुछ ना कुछ सौगात दी है। बजट 2025 में वित्त मंत्री ने एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आइए जानते हैं एजुकेशन सेक्टर में इस बार क्या मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:59 PM
मेडिकल की बढ़ेंगी 10 हजार सीटें और AI एजुकेशन पर जोर, बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए हुआ ये ऐलान
बजट 2025 में वित्त मंत्री ने एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया है

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को देश का आम बजट संसद में पेश किया। इस बार के बजट में हर वर्ग के लोगों को कुछ ना कुछ सौगात दिया गया है। बजट 2025 में वित्त मंत्री ने एजुकेशन सेक्टर पर भी काफी ध्यान दिया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में एजुकेशन सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में मेडिकल की 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी।

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अटल लैब खोले जाने की योजना बनाई गई है। वहीं आने वाले 5 सालों में 50 हजार स्कूलों में अटल लैब खोले जाने की योजना बना रही है। वहीं आईआईटी की कैपेसिटी को बढ़ाने की भी योजना बनाई जा रही है। आइए जानते हैं एजुकेशन के क्षेत्र को क्या-क्या सौगात मिली है।

वित्त मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अहम घोषणाएं कीं है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा, जिससे डिजिटल सुविधाएं बेहतर होंगी। इसके साथ ही तकनीकी अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अगले 5 सालों में आईआईटी और आईआईएससी में 10,000 फेलोशिप दी जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें