सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Central Board of Secondary Education - CBSE) की साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। अब छात्र रिजल्ट का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि बोर्ड मई महीने के पहले हफ्ते में नतीजे जारी कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक कराई गई थी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक हुईं थी। दोनों कक्षा की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे कराई गईं थी। 10वीं और 12वीं में करीब 39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।