CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, cbseresults.nic.in से ऐसे करें चेक

CBSE Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ने कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और तारीख की जरूरत पड़ेगी

अपडेटेड Aug 04, 2023 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
CBSE Compartment Result 2023: कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे

CBSE 10th Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट रिजल्ट घोषणा कर दी है। CBSE ने कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 घर बैठे ऑनलाइन cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा।

कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। सीबीएसई ने उन छात्रों के लिए 17 से 22 जुलाई के बीच कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की थी जो एक या दो विषयों में नियमित परीक्षा पास करने में असमर्थ थे। 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और तारीख की जरूरत पड़ेगी।

CBSE द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन पिछले माह यानी जुलाई में किया गया था। कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चली थी। वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई को कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी।


ये भी पढ़ें- Rudraprayag Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, गौरीकुंड में बाढ़ और भूस्खलन से बच्चों सहित 12 लोग लापता

ऐसे करें चेक

- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।

- इसके बाद वेबसाइट पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

- फिर रिजल्ट सेक्शन के तहत 10वीं कपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर दर्ज करें।

- इतना करते ही सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

- अब 10वीं के छात्र रिजल्ट चेक कर भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।