Credit Cards

अब CSIR-UGC-NET 2024 परीक्षा हुई स्थगित, NTA ने परिस्थिती और तैयारियों का दिया हवाला

ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद और साइंस कोर्स में PhD में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इससे दो दिन पहले NTA ने UGC-NET परीक्षा रद्द कर दी थी और कहा था कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता हुआ है

अपडेटेड Jun 22, 2024 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
अब CSIR-UGC-NET 2024 परीक्षा हुई स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने की घोषणा की। ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद और साइंस कोर्स में PhD में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एजेंसी ने परिस्थितियों और तैयारियों से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुए इसे स्थगित करने का फैसला किया।

NTA ने एक सर्कुलर में कहा, "25.06.2024 और 27.06.2024 के बीच आयोजित होने वाली ज्वाइंट CSIR-UGC-NET परीक्षा जून-2024 अपरिहार्य परिस्थितियों और तैयारियों संबंधी मुद्दों के कारण स्थगित की जा रही है। इस परीक्षा का नया शेड्यूल बाद में आधिकारिक वेबसाइट के जरिए घोषित किया जाएगा।"

कांग्रेस ने साधा निशाना


इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "NTA की एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस बार CSIR-UGC-NET परीक्षा रद्द हुई है। साफ है, NTA युवाओं के लिए 'नरेंद्र ट्रॉमा एजेंसी' बन गई है।"

CSIR-UGC-NET परीक्षा पांच विषयों में साल में दो बार जून और दिसंबर में कराई जाती है। इन विषयों में केमिस्ट्री, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान शामिल हैं। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड फॉर्मेट में कराई जाती है।

पिछले साल दिसंबर में आयोजित परीक्षा में 1.75 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इस साल दो लाख से ज्यादा छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

UGC-NET की CBI जांच

इससे दो दिन पहले NTA ने UGC-NET परीक्षा रद्द कर दी थी और कहा था कि परीक्षा की पवित्रता से समझौता हुआ है।

UGC-NET परीक्षा रद्द होने के एक दिन बाद, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 20 जून को मामले को जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया। शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल ने कहा कि शुरुआती नजर में सरकार को लगा कि परीक्षा से समझौता किया गया है, इसलिए रद्द कर दी गई है।

UGC-NET Cancellation: टेलीग्राम ने पेपर लीक करने वाले चैनलों को किया ब्लॉक, जांच में सहयोग की बात कही

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।