दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल है। इससे स्कूल-कॉलेज बंद करना पड़ा। दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। प्रदूषण का यह मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर भी पहुंच गया। इस पर सुनवाई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के स्कूलों को अगली सूचना तक सभी कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने एक नया आदेश जारी कर दिया है। इसमें दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों को लेकर ग्रैप (GRAP) के कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है। इससे अब प्रदूषण के दिनों में ऑनलाइन (Online) और फिजिकल क्लास (Physical Class) दोनों ही मोड़ पर स्कूल में चलाई जाएंगी।