IGNOU TEE 2021 Exam: परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आज है आखिरी तारीख, जानिए कैसे करें अप्लाई

IGNOU TEE 2021 Exam: इग्नू डेट शीट के मुताबिक, ये परीक्षा 20 जनवरी, 2022 से 22 फरवरी, 2022 तक ऑफलाइन कराई जाएंगी

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख

IGNOU TEE 2021 Exam: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने साल 2021 के रजिस्ट्रेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया नवंबर महीने में शुरू कर दिया था। आज यानी 15 दिसंबर बुधवार को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है। बिना लेट फीस के फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख है। परीक्षा फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर मौजूद है, वहां से भरा जा सकता है।

बता दें कि इग्नू ने 18 नवंबर को परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया था। किसी भी कोर्स का फॉर्म भरने के लिए 200 रुपये परीक्षा शुल्क है। आज के बाद लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। लेट फीस 1100 रुपये निर्धारित की गई है। यानी अगर आप लेट फीस 1100 रुपये नहीं देना चाहते हैं तो आज 15 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट भी जारी हो गई है। इग्नू ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर रिलीज की है। शेड्यूल के अनुसार, दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 20 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और 22 फरवरी, 2022 को खत्म होंगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएंगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे तक शाम से 5 बजे तक रहेगी।

CTET 2021 Registration: आज से शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस से लेकर फॉर्म भरने तक का पूरा प्रोसेस


जानिए कैसे भरे फॉर्म

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करना होगा।

होमपेज पर ‘Alert’ सेक्शन में जाएं और लिंक फॉर टर्म-एंड एग्जामिनेशन फॉर्म सबमिशन फॉर दिसंबर 2021 (Link for Term End Examination Form Submission for December, 2021) पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद नया विंडो खुलने पर, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें लिंक पर क्लिक करना है। लॉग इन करने के लिए प्रोग्राम कोड, एनरोलमेंट नंबर और परीक्षा केंद्र क्षेत्र एंटर करना है।

आवश्यक जानकारी दर्ज करने करना होगा, दस्तावेज जमा करें और एप्लीकेशन फी का पेमेंट करना है। फिर सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी भी रख लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 15, 2021 12:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।