Get App

NEET-UG Row: 120 छात्रों से आरोपियों ने ऐंठे 20 लाख रुपये, CBI ने नीट पेपर लीक मामले में किया बड़ा खुलासा

NEET-UG 2024 Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए उन याचिकाओं को खारिज कर दिया है, जिनमें विवादों में घिरी इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की गई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इसकी शुचिता से समझौता होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2024 पर 10:25 AM
NEET-UG Row: 120 छात्रों से आरोपियों ने ऐंठे 20 लाख रुपये, CBI ने नीट पेपर लीक मामले में किया बड़ा खुलासा
NEET Paper Leak: CBI ने नीट-यूजी पेपर लीक के 'मास्टर माइंड' को पटना से किया गिरफ्तार किया है

NEET-UG 2024 Paper Leak: विवादों में घिरी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2024 पेपर लीक मामले की जांच कर रही CBI ने बड़ा खुलासा किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सूत्रों के अनुसार, नीट-यूजी पेपर लीक के आरोपियों ने बहुत सावधानी बरती। जालसाजों ने केवल 120 उम्मीदवारों को निशाना बनाया, जिन्होंने चयन के मामले में उन्हें शुरुआती पैसे और 20 लाख रुपये के पोस्ट-डेटेड चेक दिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए उन याचिकाओं को खारिज कर दिया है, जिनमें विवादों में घिरी इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की गई थी।

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इसकी शुचिता से समझौता होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का यह अंतरिम फैसला है और बाद में विस्तृत फैसला सुनाया जाएगा। इस अंतरिम फैसले से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को बड़ी राहत मिली है, जो 5 मई को संपन्न परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक सहित बड़े पैमाने पर कथित गड़बड़ी को लेकर सड़क से संसद तक कड़ी आलोचना एवं विरोध का सामना कर रही है।

आरोपियों ने बरती सावधानी

सूत्रों ने न्यूज 18 से कहा, "आरोपियों ने यह काम बहुत सावधानी से किया और वे बड़े पैमाने पर लीक की संभावना से अवगत थे। उन्होंने जानबूझकर लोगों के एक बड़े समूह को इसकी पहुंच नहीं दी। वे जानते थे कि अगर पेपर किसी सोशल मीडिया ऐप पर लीक हो गया, तो यह वायरल हो सकता है और अंततः परीक्षा रद्द हो सकती है।" सूत्रों ने बताया कि उन्होंने किसी भी संस्थान से संपर्क करने से भी परहेज किया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सुबह 8:02 बजे कमरे में दाखिल हुए और पेपर की तस्वीरें लेने, बंडल को फिर से पैक करने और सील करने के बाद सुबह 9:23 बजे बाहर निकल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें