NEET-UG 2024 Paper Leak: विवादों में घिरी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2024 पेपर लीक मामले की जांच कर रही CBI ने बड़ा खुलासा किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सूत्रों के अनुसार, नीट-यूजी पेपर लीक के आरोपियों ने बहुत सावधानी बरती। जालसाजों ने केवल 120 उम्मीदवारों को निशाना बनाया, जिन्होंने चयन के मामले में उन्हें शुरुआती पैसे और 20 लाख रुपये के पोस्ट-डेटेड चेक दिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए उन याचिकाओं को खारिज कर दिया है, जिनमें विवादों में घिरी इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की गई थी।