Get App

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

NEET UG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और परीक्षा 4 मई 2025 को होगी। आवेदन 7 मार्च तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। करेक्शन विंडो 9-11 मार्च तक खुली रहेगी। रिजल्ट 14 जून को जारी होगा। उम्मीदवार सही दस्तावेज अपलोड करें और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 4:44 PM
NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
Neet UG 2025: आवेदन में कोई गलती हुई तो क्या करें?

NEET UG 2025: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए NEET UG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यह परीक्षा 4 मई 2025 को पेन और पेपर मोड में होगी, जिसमें उम्मीदवारों को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट NEET.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और एड्रेस प्रूफ जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अगर आवेदन में कोई गलती हो जाती है, तो 9 से 11 मार्च 2025 तक करेक्शन विंडो के माध्यम से सुधार किया जा सकता है।

परीक्षा के नतीजे 14 जून 2025 को घोषित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA हेल्पलाइन (011-40759000 / 011-69227700) पर संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

आवेदन से पहले जानें ये जरूरी दिशा-निर्देश

1-NEET UG 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें