NEET UG 2025: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए NEET UG 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यह परीक्षा 4 मई 2025 को पेन और पेपर मोड में होगी, जिसमें उम्मीदवारों को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट NEET.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और एड्रेस प्रूफ जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अगर आवेदन में कोई गलती हो जाती है, तो 9 से 11 मार्च 2025 तक करेक्शन विंडो के माध्यम से सुधार किया जा सकता है।