NEET UG Exam 2025 New Pattern: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (NEET-UG 2025) के आयोजन में बड़े बदलावों की घोषणा की है। एजेंसी ने NEET UG 2025 एग्जाम पैटर्न, सेंटर सिटी सिलेक्शन क्राइटेरिया, डोमेस्टिक एग्जाम सेंटर्स की संख्या, रिपोर्टिंग टाइम और टाई-ब्रेकिंग नियमों में संशोधन किया है। NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (NEET-UG 2025) के लिए neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। NEET 2025 के आवेदन फॉर्म 7 मार्च को रात 11:50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी चार मई को आयोजित की जाएगी।