Odisha Board 10th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ने 10वीं का परीक्षा परिणाम (BSE Odisha HSC Result 2024) घोषित कर दिया है। इस साल ओडिशा में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 96.07 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 96.73 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का पासिंग प्रतिशत 95.39 प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित हो गया है। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम सामने आ चुके हैं।