अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रह हैं और आपका मन बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने का है तो आपके लिए एक जरूरी और अच्छी खबर है। दरअसल बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस एसओ अधिसूचना 2023-24 को जारी कर दिया है। इसके साथ ही आईबीपीएस ने पीओ एग्जाम के लिए भी नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। साथ ही इन दोनों ही पदों पर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें रजिस्ट्रेशन करके बैंक में नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आइये इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में।