Rozgar Mela 2023: सरकारी नौकरी (Govt Job) की तलाश कर रहे देश के युवाओं के लिए गुड न्यूज है। रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत शुक्रवार यानी 20 जनवरी को 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने वाली है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए शुरु किए गए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत शुक्रवार को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
PMO के मुताबिक, इस अवसर पर प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है।
उसने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। पीएमओ ने कहा कि देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टीचर, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, PA, MTS जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। कर्मयोगी प्रारंभ मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।
पीएम मोदी ने 10 लाख लोगों की भर्ती और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया था। नवंबर 2022 में आयोजित दूसरे रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 71,000 नियुक्ति पत्र सौंपे।
वहीं, पहले रोजगार मेले में उन्होंने 75 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों में ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स के लिए एक कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल (Karmayogi Prarambh module) भी लॉन्च किया है।