Get App

कर्नाटक शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड पर छपी सनी लियोन की बोल्ड फोटो, देखकर स्टूडेंट के उड़े होश

कर्नाटक में शिक्षक भर्ती की परीक्षा हो गई है। उसमें एक एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट के फोटो की जगह सनी लियोन की हॉट फोटो छप गई। इस मामले में विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 11:53 AM
कर्नाटक शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड पर छपी सनी लियोन की बोल्ड फोटो, देखकर स्टूडेंट के उड़े होश
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी है।

कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर उसकी तस्वीर न लगाकर सनी लियोन की एडल्ट तस्वीर छप गई है। अब इस कथित एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग ने कैंडिडेट की जगह हॉल टिकट पर पूर्व एडल्ट स्टार की तस्वीर छापी है। नायडू ने कन्नड़ में ट्वीट किया है।

पति के दोस्त ने भरा था फॉर्म

नायडू ने कन्नड़ में ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिक्षक भर्ती हॉल टिकट में कैंडिडेट की फोटो के बजाय, शिक्षा विभाग ने ब्लू फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन की फोटो छापी थी। हम उस पार्टी से और उम्मीद ही क्या कर सकते हैं जो विधानसभा के अंदर ब्लू फिल्में देखती है। वहीं नायडू के आरोप पर जवाब देते हुए, कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के दफ्तर ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि कैंडिडेट को एक फोटो अपलोड करना होता है। इसके बाद सिस्टम उसी फोटो को लेता है, जिसे वे अपलोड करते हैं। जब हमने कैंडिडेट से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है, तो उसने कहा कि उसके पति के दोस्त ने उसका फॉर्म भरा था।

पराली से बनेगी सड़क, नितिन गडकरी ने बनाया खास प्लान, दिल्ली- NCR को प्रदूषण से मिलेगी राहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें