UP Board Result 2023: कब जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सामने आया लेटेस्ट अपडेट

छात्र और अभिभावक रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे। इस साल, 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे

अपडेटेड Apr 19, 2023 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 पर अपडेट जल्द ही जारी किया जाएगा

UP Board 10th-12th Result 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए जल्द ही बड़ी खबर आने वाली है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 जल्द ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्र और अभिभावक रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे। इस साल, 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। बोर्ड द्वारा रिजल्ट डेट और टाइम के लिए नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे इस महीने के आखिर तक घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, रिजल्ट जारी होने की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा 27 अप्रैल से पहले कर सकता है। पिछले रुझानों के अनुसार, यह उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड रिजल्ट घोषणा से ठीक एक दिन पहले परिणाम की तारीख घोषित करेगा।

बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल की घोषणा एक साथ की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना के लिए UPMSP नोटिफिकेशन जारी करेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।


कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले शेट्टार को मिला टिकट, सीएम बोम्मई के खिलाफ मोहम्मद युसूफ लड़ेंगे चुनाव

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल कुल 58, 85,745 छात्रों ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 31,16,487 छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए और लगभग 27,69,258 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए। 10वीं और 12वीं की आंसर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया 1 अप्रैल को पूरी हो गई थी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 19, 2023 5:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।