Get App

UPSC 2025 Notification Released: IAS, IPS और अन्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरूरी जानकारी

UPSC 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। आवेदन 22 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। परीक्षा के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को होगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि अन्य वर्गों को छूट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 7:33 PM
UPSC 2025 Notification Released: IAS, IPS और अन्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरूरी जानकारी
UPSC 2025 Notification: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी।

UPSC 2025 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य है।यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे।

सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि एससी, एसटी, पीएच, और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए UPSC की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन और शुल्क भुगतान

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 11 फरवरी 2025 है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें