UPSC 2025 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य है।यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे।